Sailendra Mishra

Shailendra Mishra

Indian Railway - Tech.-3

“ मैं शैलेन्द्र मिश्रा पिता स्व. श्री राजेंद्र मिश्रा द्वारा सात्र्र 2010 – 2012 ट्रेड फिटर में सतपुड़ा प्राo आईटीआई, मांझापुर से प्रशिक्षण प्राप्त किया। आईटीआई complete होने के बाद मेरा admission, Govt. College खीरसडोह में Lateral entry के द्वारा यहाँ मैं 2012-2015 तक अध्यनरत रहा, मेरा आईटीआई के द्वारा कई जगह जॉब लगी जैसे टीचर, Volvo बग्गड़ प्लांट, ट्रेक्टर प्लांट मंडीदीप etc. आज मैं भारतीय रेलवे में तकनीशियन के पद पर हूँ।
मेरा जॉब के पहले मेरे आईटीआई के सर लोगो का निरंतर मार्गदर्शन रहा, उन्हीं के आशीर्वाद से आज मैं इस जगह पहुंच पाया हूँ। मैं सारे टीचर्स का सहृदय से धन्यवाद् करता हूँ। ”

Deepka Patre

Deepak Patre

लाइन परिचालक

“मैं दीपक पात्रे सत्र 2010 – 2012 ट्रेड इलेक्ट्रीशियन में सतपुड़ा प्रा आईटीआई , मांझापुर से प्रशिक्षण प्राप्त किया। आईटीआई complete होने के बाद मुझे ट्रेड अप्रेंटशिप व बहुत सी जगह में जॉब करने के अवसर मिले, आज मैं मo प्राo पo विo विo कo लिo खंडवा, में लाइन परिचालक ले पद में पदस्थ हूँ। मेरा आईटीआई complete होने के बाद आईटीआई के टीचर्स व प्रिंसिपल सर का समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा जिसकी वजह से आज में सफल हूँ ।”

Abhimanyu Jamre

Abhimanyu Jamre

Suzuki Motor - CT

“ मैं अभिमन्यु जामरे सत्र्र 2017 – 2019 ट्रेड इलेक्ट्रीशियन में सतपुड़ा प्राo आईटीआई, मांझापुर से प्रशिक्षण प्राप्त किया। सतपुड़ा आईटीआई में उच्च प्रशिक्षित अनुभवी टीचर्स हैं। आईटीआई में बहुत जॉब कैंपस आते रहते हैं, जिससे बहुत से छात्रों को अपना भविष्य उज्जवल करने का मौका मिलता है । मुझे भी मौका मिला और आज मैं Suzuki Motor, Gujrat में रैंक CT हैं और मेरी Salary भी अच्छी हैं। सतपुड़ा आईटीआई को मेरा द्यन्यवाद जिसकी वजह से आज मैं अच्छा काम कर रहा हूँ ।”

Lomesh Sanodiya

Lomesh Sanodiya

Indian Railway - Technician

“ मैं लोमेश सनोडिया द्वारा सत्र्र 2009 – 2011 ट्रेड फिटर में सतपुड़ा प्राo आईटीआई, Seoni से प्रशिक्षण प्राप्त किया। ITI complete होने के बाद ITI के सर लोगो का निरंतर मार्गदर्शन लेता रहा, और जॉब की तैयारी करता रहा उन्ही के आशीर्वाद से आज मैं इस जगह पहुंच पाया। मै सारे Teachers का सहृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। ”

Jay Kuar Sahu

Jay Kumar Sahu

Indian railway - Loco Pilot

“मै Jay Kumar साहू द्वारा सत्र 2006 – 2007 ट्रेड मैकेनिकल डीजल में सतपुड़ा प्राo आईटीआई, सोनी से प्रशिक्षण प्राप्त किया। और रेलवे की तैयारी की एवं आईटीआई कोर्स पूर्ण होने के बाद भी में आईटीआई जाकर टीचर्स से समझता था और वह मुझे पूरा support करते थें। जिसकी वजह से मै आज Indian Railway में Loco Pilot के पद पर हूँ।
मैं ITI एवं समस्त स्टॉफ ka आभार व्यक्त करता हूँ। “

Admission Open 2024-25